तखतपुर: रिहायशी इलाकों में पटाखा गोदामों से बढ़ा खतरा, सरजू बगीचा सहित कई क्षेत्रों में क्षमता से अधिक पटाखों का भंडारण
सोमवार को सुबह 11:00 से बिलासपुर के सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल, रिहायशी इलाकों में पटाखा गोदामों से बढ़ा खतरा। सरजू बगीचा सहित कई क्षेत्रों में क्षमता से अधिक पटाखों का अवैध भंडारण। नियमों की अनदेखी से बड़ा हादसा होने की आशंका। सवाल उठता है—अगर दुर्घटना हुई तो जिम्मेदार कौन? व्यापारी या प्रशासन? त्योहार के बीच शहर की सुरक्षा पर गंभीर सवाल हो रहे हैं।