बांसवाड़ा: कडुवा आमरी गांव में खेतों में काम करते समय महिला को जहरीले जानवर ने काट लिया, हुई मौत, शव का पोस्टमार्टम कर सौंपा गया
कडुवा आमरी गांव में खेतों में काम करने के दौरान महिला को जहरीले जानवर ने काट लिया हुई मौत,आज मंगलवार दोपहर 3:30 बजे घाटोल थाना पुलिस के एएसआई नेपाल सिंह ने बताया की 50 वर्षीय मीरा पत्नी मानशंकर निवासी कडुवा आमरी के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।