आठनेर: सातनेर में पंचायती कुएं की हालत खस्ता, ग्रामीण कर रहे उपयोग, जनपद पंचायत सीईओ से सफाई की मांग
आठनेर विकासखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सातनेर के पटेल मोहल्ले में स्थित पंचायती कुएं की हालत देखकर आप स्वच्छ भारत का अंदाजा लगा सकते है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्वच्छता को लेकर कितनी गम्भीर है इसकी तस्वीर सातनेर में देखने को मिली ग्रामीणों ने बताया कि जब नल नहीं आते तो वार्ड के लोग इस कुएं का पानी उपयोग में लेते है। ग्रामीणों ने सफ़ाई की मांग कि।