शाहबाद: मां कात्यायनी शक्तिपीठ पर आयोजित कार्यक्रम में विजय शंकर मेहता ने कहा, मन को साफ करने के लिए गुरु कृपा चाहिए
रविवार को रात 9:00 बजे मां कात्यानी शक्तिपीठ दिलेर गंज पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में पधारे शांतम ध्यान केंद्र उज्जैन मध्य प्रदेश के संचालक भाई हिंदी दैनिक भास्कर के पूर्व संपादक विजय शंकर मेहता ने कहा मां को साफ करने के लिए गुरु कृपा होना बहुत जरूरी है उन्होंने कहा गुरु के बिना कोई भी कार्य नहीं हो सकता इसलिए जीवन में गुरु बहुत आवश्यक है।