गायघाट: गायघाट में पूजा पंडालों में कन्या भोजन का आयोजन, श्रद्धालुओं ने नेम निष्ठा से कन्याओं को कराया भोजन
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड क्षेत्र के महेशवारा अन्य जगहों पर पूजा पंडालों में मंगलवार शाम चार बजे तक कन्या भोजन की आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने नेम निष्ठा से कन्याओं का भोजन कराया। वहीं बेरुआ गांव स्थित मां दुर्गा मंदिर तक कई श्रद्धालु दंड करते हुए पहुंचे।