रोहतक: पीजीआई के अनुबंधित कर्मचारियों ने कटोरा लेकर मांगी भीख, वीसी ने कहा- बेवजह कर रहे हैं हड़ताल
Rohtak, Rohtak | Jun 5, 2025 पीजीआई में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे अनुबंधित कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगी। वही वीसी कार्यालय के बाहर धरना भी दिया कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें HKRN में शामिल किया जाए l वीसी ने कहा फाइल अंतिम रूप में है और जल्द ही उस पर कार्यवाही होगी l उन्होंने कहा कि बेवजह कर्मचारी स्ट्राइक पर बैठे हुए हैं l