सेंदुरामऊ निवासी पीड़ित ने दबंग विपक्षियों द्वारा मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में एसपी से की शिकायत
Raebareli, Raebareli | Sep 16, 2025
डलमऊ थानाक्षेत्र के,सेंदुरामऊ गांव के रहने वाले पीड़ित, रोहित ने,मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि,उसके गांव के ही दबंग विपक्षियों द्वारा उसे मारा पीटा गया जिसकी शिकायत,थाने में की गई लेकिन थाने की,पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की,थाने से सुनवाई न होने को लेकर पीड़ित ने,एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई हैं।