काको: काको में सब्जी विक्रेता की हत्या मामले में एसडीपीओ का बयान, आगे की कार्रवाई जारी
Kako, Jehanabad | Sep 17, 2025 सब्जी विक्रेता के हुई हत्या मामले में एसडीपीओ का आया बयान पोस्टमार्टम जारी काको में एक सब्जी विक्रेता की बाजार के एजेंट के द्वारा हत्या कर दिया गया। इस संबंध में एसडीपीओ 2 संजीव कुमार का बयान अब सामने आया है जबकि बुधवार रात्रि करीब 10 बजे तक आगे की प्रक्रिया जारी है।