वारासिवनी: ग्राम कोस्ते में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट, तीन आरोपियों के खिलाफ काउंटर मामला दर्ज
आपसी बात को लेकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दोनों ही पक्षों के द्वारा की गई है, पहले पक्ष के फरियादी अंकुश की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित धनलाल के खिलाफ प्रकरण क्रमांक 127/25 के तहत मामला दर्ज किया है, वही दूसरे पक्ष के फरियादी धनलाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितो अंकुश और आलोक के खिलाफ प्रकरण क्रमांक 128/25 के तहत मामला दर्ज किया है।