पाटन: ग्राम बरपटा में लोडिंग वाहन ने तीन लोगों को मारी टक्कर, तीनों घायल, कटंगी पुलिस ने मामला दर्ज किया
कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने रविवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि मुकुंदी लाल कोरी ने रिपोर्ट लिखाई कि वह उसका बेटा राहुल कोरी,सुनील गोटिया हेमंत विश्वकर्मा सभी झड़ाई फूंकाई के काम से अलग-अलग मोटरसाइकिल से ग्राम डूंगरिया कटंगी आए थे। जब वह वापस जा रहे थे तभी बरपट के पास अंकित रजक मिला, जिससे वह बात करने लगे। इसी दौरान एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी।