पटियाली तहसील क्षेत्र स्थित कादरगंज गंगा घाट पर माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर शनिवार को श्रद्धा और आस्था का भव्य संगम देखने को मिला। तड़के भोर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचने लगी।हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ और मोक्ष की कामना की। सुबह तड़के ही पटियाली कस्बे में प्रभात फेरी भी निकाली गई।