बुरहानपुर नगर: बुरहानपुर: फवारा चौक के नवदुर्गा माता मंदिर से निकली चुनरी यात्रा, झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
रविवार सुबह 10:00 बजे फ़वारा चौक नवदुर्गा माता मंदिर से गजेंद्र पाटील मित्र मंडल की ओर से चुनरी यात्रा निकाली गई समिति के गजेंद्र पाटील ने जानकारी देते हुए बताया पिछले 10 वर्षों से हम जिले की सुख शांति समृद्धि के लिए चुनरी यात्रा निकाल रहे हैं इस बार भी यह यात्रा निकाली 25 किलो मीटर पैदल चलकर मां देवी को चुनरी चढ़ाई।