चिड़ावा: अनाज मंडी के नजदीक स्कूल वैन और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
चिड़ावा कस्बे के सुलताना रोड स्थित अनाज मंडी के पास बुधवार सुबह स्कूल वैन और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को चिड़ावा के उपजिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।