ज़मानिया: गाजीपुर के घाटों पर छठ पूजा की तैयारी शुरू, चार दिनों तक चलेगा लोकआस्था का महापर्व, महिलाएं अपने हाथों से बना रही घाट
गाजीपुर में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियां पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ शुरू हो चुकी हैं। ददरी घाट समेत गाजीपुर के तमाम गंगा घाटों पर महिलाएं मिट्टी के घाट बनाकर उन्हें केले के पेड़, बांस के डाला और दीपों से सजा रही हैं। घाटों पर गूंजते पारंपरिक छठ गीत और भक्ति से भरा माहौल पूरे क्षेत्र को आस्था के रंग में रंग रहा है।