गोबिंदपुर राजनगर: मुरुमडीह पुल पर पुआल लदा पिकअप वैन पलटा, एक घंटे तक आवागमन बाधित
मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे राजनगर थाना क्षेत्र के मुरुमडीह पुल के ऊपर पुआल लदा पिकअप वैन(JH05DR 2990) पुल के बीचोबीच पलट गया,जिससे राजनगर से चाईबासा मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो गया,हालांकि इस दुर्घटना में चालक और खलासी बाल बल बच गए,बता दें कि मुरुमडीह पुल की हालत काफी जर्जर है,एक तरफ की रेलिंग भी नही है,ऐसे में कुछ वाहन जान जोखिम में डाल कर पुल पार करने की