सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के चकचपकी कारीडांड गांव में चारपाई पर सो रही 70 वर्षीय वृद्ध महिला राजकुंवर पत्नी जद्दू गोंड की अंगीठी से लगी आग में जलकर मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, राजकुंवर को दो दिन पहले लकवा मार गया था। वह घर के अंदर चारपाई पर पुआल और बिस्तर डालकर सो रही थीं। चारपाई के पास एक अंगीठी भी जल रही थी। रात में आग कब बिस्तर में फैल गई।