पिंडवाड़ा: भीलावा मोड़ पर तीन कारें डिवाइडर से टकराईं, हादसे में 15 लोग बाल-बाल बचे, पुलिस मौके पर पहुंची
सरुपगंज थाना क्षेत्र के भीलावा मोड़ पर एक साथ तीन कार डिवाइडर से टकराई हादसे में तीनों कार में सवार करिब 15 लोग बाल बाल बचे सूचना पर सरुपगंज थाने से हेड कांस्टेबल लक्ष्मण राम सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा पुलिस ने तीनों कारों को क्रेन की मदद से साइड में करवा कर यातायात को सुचारू करवाया तीनों कार गुजरात की थी