दिघलबैंक: हरूवाडांगा हाफिज टोला नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
दिघलबैंक पंचायत के हरूवाडांगा हाफिजटोला नदी धार में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान द्वारिका प्रसाद गुप्ता पिता स्व. सीता राम गुप्ता साकिन हरूवाडांगा वार्ड नं 7 निवासी के रूप में हुआ हैं। जो भाड़े पर वाहन चलाने का काम करता था।