धामपुर: नहटौर के मोहल्ला जोशियान में कार की ठेली से टक्कर में ठेली सवार दो लोग घायल
रविवार की सांय करीब 5:30 बजे मिली जानकारी के मुताबिक गांव कासमपुर लेखराज निवासी शमशीर पुत्र हवीशाह, मोहम्मद शमशीद पुत्र तौफीक ठेली लेकर जा रहे थे। बताया जाता है कि दोनों कबाड़ का काम करते हैं। नहटौर के धामपुर मार्ग पर मोहल्ला जोशियान में एक कार ने उनकी ठेली में टक्कर मार दी।जिसमें दोनों घायल हो गए। कार सवार मौके से फरार हो गया।