ख़ैरा- गरही मुख्य मार्ग पर घनबेरिया गांव के पास तेज रफ्तार छड़ लदे ट्रैक्टर के पलटने से चालक बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद परिजन द्वारा घायल चालक को बुधवार की सुबह 9:00 बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।