नरिमन पॉइंट पर बुधवार को शाम के समय स्थानीय लोगों के द्वारा अपने घर का पता भुली 6 वर्षीय बालिका को रोते बिलखते देखा गया बालिका अपने घर का सही पता नहीं बता पा रही थी पहले बालिका ने अपना बता बड़वानी जिले के बावनगजा बताया, लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस थाना कुक्षी के आरक्षक नितीन कोशल व पुलिस टीम के द्वारा बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया है