परसिया: परासिया: मंधान बांध से परासिया तक पानी लाने के लिए पाइपलाइन का काम शुरू, बेलगांव में पालिका अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
मंधान बांध से पानी लाने के लिए पाईप लाईन डालने का काम बुधवार से शुरू हो गया। तामिया मार्ग पर बेलगांव में नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय ने परिषद के साथियों के साथ एक बजे भूमिपूजन कर पाईप लाईन डालने के काम की शुरुआत की। अमृत टू परियोजना से मंधान बांध से परासिया तक 21 करोड की लागत से पाईप लाईन डालने की योजना है।