रामसनेही घाट: टड़िया गांव में एक घर में निकला जहरीला सांप, मचा हड़कंप, सांप का किया गया रेस्क्यू
तहसील रामसनेहीघाट अंतर्गत टडिया गांव में बुधवार की रात करीब 10:00 बजे एक जहरीला सांप प्रमोद कुमार के घर में निकला। सांप निकलते ही हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है सांप बेहद जहरीला था सांप का रेस्क्यू करके सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है तब परिजनों ने राहत की सांस ली। बरसात के मौसम में सांप ज्यादा निकल रहे हैं।