चंदिया: चंदिया परिक्षेत्र में करंट से बाघ शिकार मामले में दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Chandia, Umaria | Dec 19, 2025 सामान्य वन मंडल के चंदिया परिक्षेत्र में आठ वर्षीय वयस्क बाघ का करंट लगाकर शिकार मामले में दो मुख्य आरोपी लालचंद बैगा व अरुण कोल गिरफ्तार हुए हैं आरोपियों की संख्या छह से बढ़कर आठ हो चुकी है वारदात के बाद ये फरार चल रहे थे इनके पास करंट मे उपयोग हुई जीआई तार खूंटी व सब्बल मिला है वन विभाग के अनुसार इन्होंने बड़ा शिकार करने की नीयत से ही करेंट का जाला बिछाया