रजौली: तीन वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, भेजा गया न्यायालय
Rajauli, Nawada | Sep 19, 2025 रजौली थाना क्षेत्र के टकुआटांड़, अंबातरी और हरदिया गांव से पुलिस ने तीन वांछित वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर चलाए जा रहे 'तलाश व गिरफ्तारी वांछित/वारंटी' अभियान के तहत की गई। जानकारी शुक्रवार को 5 बजे प्राप्त।