सेंधवा: अस्पताल में इलाज के बहाने पत्नी को छोड़ गया पति, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
*हॉस्पिटल मे इलाज बहाने पत्नी को छोड़ गया पति* सेंधवा ग्राम हिंदली की है घटना जानकारी के अनुसार निवासी सारुबाई (उम्र 40 वर्ष), पति मंगल सिंह चौहान को उनके पति इलाज के लिए सेंधवा सिविल अस्पताल लाए थे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सारुबाई के पति मंगल सिंह, अस्पताल में शव छोड़कर फरार हो गए।परिजनों को मोबाइल से सूचना मिली।