बिलासपुर सदर: जिला बिलासपुर में पर्यटन को नई पहचान देने के लिए एयरोस्पोर्ट्स और वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां दो माह बाद फिर शुरू
जिला बिलासपुर में पर्यटन को नई पहचान देने की दिशा में एयरोस्पोर्ट्स और वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां दो माह बाद पुनः आरंभ हो गई हैं। उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक सुरक्षा कारणों से पूरे प्रदेश में एयरोस्पोर्ट्स और वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां बंद रहती हैं। अब इन गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया गया है।