पीपलू: कस्बे के यूरिया उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों पर किसानों की भीड़ उमड़ी
Peeplu, Tonk | Nov 27, 2025 पीपलू कस्बे में गुरुवार को यूरिया उर्वरक की खरीद करने के लिए किसानों की भीड़ यूरिया विक्रेताओं की दुकानों पर उमड़ पड़ी।किसानों को ज्योही यूरिया उर्वरक आने की सूचना मिली तो किसानों की भीड़ कस्बे के देव खाद बीज भंडार व ओम एंटरप्राइजेज की दुकानों पर उमड़ पड़ी।