बानो: बानो भिखराटोली रेलवे स्टेशन मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल की टक्कर, तोरपा विधायक ने पहुंचाया अस्पताल
Bano, Simdega | Oct 14, 2025 बानो भिखराटोली रेलवे स्टेशन मोड़ के समीप दो मोटरसाइकिल सवारों के बीच जोरदार टक्कर मंगलवार को हो गया,जिसके बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े एवं गंभीर रूप से घायल हो गए,इसी दौरान संयोगवश तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया उक्त रास्ते से ही गुजर रहे थे,तभी उनकी नज़र घायलों पर पड़ी,तत्काल उन्होंने गाड़ी रूकवाई तथा मानवता का परिचय देते हुए अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया।