तिरोड़ी: आंजनबिहरी में दीपावली की पूर्व संध्या पर दिव्यांगजनों को उपकरण का तोहफा मिला, चेहरे खिले
जनपद पंचायत कटंगी और तिरोड़ी तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत आंजनबिहरी में सरपंच दीपक पुष्पतोड़े ने गांव के दिव्यांगजनों को दीपावली की पूर्व संध्या पर उपकरण भेंट कर दीपावली का तोहफा दिया है। गत दिवस गांव के सभी दिव्यांगों का उपकरण के लिए चिन्हांकन हुआ था। जिसके बाद जनपद पंचायत ने ग्राम पंचायत को सभी उपकरण प्रदान किए। इस दौरान उपसरपंच, सचिव और रोजगार सहायक भी थे।