मझौली: मड़वास माध्यमिक शाला में बच्चों को पढ़ाने की जगह कॉलेज, एक कमरे में कैद बच्चे!
Majhauli, Sidhi | Sep 19, 2025 सीधी जिले के मझौली ब्लाक के मड़वास माध्यमिक शाला स्कूल में बच्चों की पढ़ाई ना करवाकर कॉलेज लगाने के लिए दिए गए कमरे बच्चे एक कमरे में रहते हैं कैद मीडिया के पहुंचने पर शुक्रवार को 1:30 बजे मौजूद हेड मास्टर से ली गई जानकारी जहां पर विभाग के द्वारा नहीं दिए गए लिखित आदेश कॉलेज लगाने के लिए नही है कोई आदेश हेडमास्टर खुद बनाते हैं वैकल्पिक व्यवस्था