गंगापुर निवासी रामेश्वर किस्कू मंगलवार शाम सड़क हादसे में घायल हो गए। घटना मंगलवार को करीब 7 बजे की बताई जा रही है, जब वे अपने घर से पैदल कहीं जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद रामेश्वर किस्कू सड़क पर गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।