दाउदनगर: दाउदनगर थाना क्षेत्र के मेवा बिगहा में सोन नदी की तेज धारा में डूबा 15 वर्षीय किशोर, की जा रही तलाश
दाउदनगर थाना क्षेत्र के मेवा बिगहा में सोन नदी की तेज धारा में एक 15 वर्षीय किशोर बहते हुए डूब गया। संवाद भेजे जाने तक किशोर का पता नहीं चल पाया है। उसकी पहचान मेवा बिगहा निवासी रंजीत यादव के पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गई है। घटना मंगलवार के सुबह की है।मंगलवार की शाम 5:00 बजे थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि डूबे किशोर की तलाश की जा रही है।