देसूरी: कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब, श्री परशुराम महादेव कुण्डधाम और खेतलाजी धाम पर भी भीड़
Desuri, Pali | Nov 5, 2025 कार्तिक पूर्णिमास पर फिन भर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली श्री परशुराम महादेव कुण्डधाम व श्री सोनाणा खेतलाजी धाम व आशापुरा माताजी मन्दिर नाड़ोल पर श्रद्धालुओं का अल सुबह से तांता लगा रहा श्रद्धालु लंबी लंबी लाइनों में खड़े रहकर घण्टो तक इंतजार करने के बाद दर्शन कर पूजा अर्चना के अपने परिवार के लिए खुशहाली की कामना की गई ।