गाज़ियाबाद: मोदीनगर इलाके में युवक पर फायरिंग का आरोप, कुत्ता घुमाते समय हुई घटना, पुलिस इसे मान रही संदिग्ध
मोदीनगर के सीकरी खुर्द गांव में रात एक युवक पर कार सवार हमलावरों द्वारा फायरिंग करने का आरोप लगा है। युवक अंकित कुमार ने दावा किया कि कुत्ता घुमाते समय उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं, जिससे उसने छिपकर अपनी जान बचाई। हालांकि, पुलिस इस घटना को प्रथमदृष्टया संदिग्ध मान रही है और जांच में जुटी है।