खलारी: दीपावली खत्म होते ही सूप-दौरा से सज गया बाजार
Khelari, Ranchi | Oct 23, 2025 खलारी दीपावली समाप्त होते ही लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी में लोग जुट गए हैं। वहीं क्षेत्र में छठ गीत भी बजने लगने हैं। छठ पूजा कमेटी से लेकर समाज सेवी सक्रिय हो गए हैं। क्षेत्र के हाट एवं चौक-चोराहों पर छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाले वाली पूजा-सामग्री की दुकानें भी सजने लगी है। जहां खास कर सुप, दौरा बाजार का आकर्षक बन रहा है।