धमतरी: जंगल में बनाई जा रही थी शराब, आबकारी विभाग ने छापामार कर 130 लीटर महुआ शराब किया ज़ब्त
बता दे कि आबकारी विभाग ने अवैध शराब निर्माण और तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम सलोनी में छापामार कार्रवाई कर जंगल से कुल 130 लीटर हाथ भट्टी से बना महुआ शराब जब्त किया है। साथ ही करीब 1000 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर नष्ट किया गया। इस मामले में शराब बनाने में लिप्त आरोपी अज्ञात बताया जा रहा है, जिनकी तलाश जारी है।