निहालगंज थाना पुलिस ने थाना पर दर्ज हत्या के मामले का खुलासा किया है। सिटी सीओ कृष्णराज जांगिड ने गुरुवार शाम में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी। सिटी सीओ ने बताया कि 06 जनवरी 2026 को बहादुर सिह पुत्र नेकराम लोधा निवासी बलराम विहार कोलोनी के द्वारा एक मामला दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि अपनी पुत्री की एक युवक द्वारा अपने 03 साथियों के साथ मिलकर मत