दुमका में ACB की कार्रवाई समाप्त, कई अहम दस्तावेज बरामद दुमका के व्यवसायी नवीन पटवारी के टाटा शोरूम के पास स्थित आवास पर मंगलवार सुबह रांची ACB और दुमका अधिकारियों की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। करीब 8 घंटे तक चली इस कार्रवाई में एजेंसी ने धन शोधन से जुड़े कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। यह कार्रवाई रांची में कारोबारी श्रवण जालान के ठिकानों पर हुई पिछली छापेम