सोनाहातू प्रखंड अंतर्गत शत्रुघ्नडीह महेश्वर महतो के घर से काला रोड तक पीसीसी पथ निर्माण, लान्दुपडीह पखाना गाढ़ा से जयदेव मुंडा के घर तक पीसीसी पथ निर्माण एवं बांकु मुख्य मार्ग से राजकीय मध्य विद्यालय बांकु तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को सिल्ली विधायक अमित महतो के द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी आज रविवार को शाम 5:00 बजे दी गई ।