संडीला: संडीला में आतिशबाजी भरा पिकप डाला पकड़ने और 6 लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी दी सीओ ने
Sandila, Hardoi | Sep 22, 2025 सीओ रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि सण्डीला पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिकप डाला में अवैध आतिशबाजी एवं विस्फोटक सामग्री को पकड़ा है। मल्लावां के ग्राम तेरवा कुल्ली निवासी रहीशुद्दीन,फारुख और सुभाष को वहीं कन्नौज जिले के मिलागंज निवासी आजाद एवं बिलग्राम के ग्राम परसोला निवासी ध्रुव सिंह को गिरफ्तार किया है।