ताल: खारवाकला में दलित छात्र से मारपीट मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने SDOP को सौंपा ज्ञापन
Tal, Ratlam | Sep 15, 2025 ताल थाना क्षेत्र के खारवा कला मे विगत दिवस मास्टरमाइंड कोचिंग क्लासेज के शिक्षक अरमान जैन द्वारा दसवी के छात्र विकास बागरी के साथ मारपीट करने के मामले मे पीड़ित छात्र को न्याय दिलाने को लेकर सोमवार करीब एक बजे कांग्रेस ने SDOP कार्यालय का घेराव कर दिया,कांग्रेस जिला अध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत के नेतृत्व मे कांग्रेस कार्यकर्ता रैली निकालकर एसडीओपी को सौपा ज्ञापन