सूर्यपुरा: सूर्यपुरा छठ घाट पर वाराणसी दशा सुमेरू घाट के आचार्यों ने भव्य गंगा आरती प्रस्तुत की
सूर्यपुरा सूर्य मंदिर छठ घाट पर सोमवार को संध्या 06 बजे भव्य गंगा आरती वाराणसी दशा सुमेरू घाट के आचार्य के वैदिक मंत्रों चारण के साथ आरती प्रस्तुत किया गया। छठ पूजा समिति के अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि बीते 05 वर्षों से सूर्यपुरा छठ घाट पर व्रतियों के अस्ताचलगामी भुवन भास्कर के अर्द्ध देने के उपरांत वाराणसी से आए वाराणसी दशा सुमेरू घाट आचार्यों ने भव्य रूप