कोलारस: सेसई के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, कार रेलिंग से टकराई, कार सवार घायल
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के गुना शिवपुरी नेशनल हाइवे स्थित सेसई गांव के पास एक कार में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी।जिससे कार अनियंत्रित होकर हाइवे की रेलिंग से जा टकराई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।और उसमें सवार लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।