भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के छतेनी गांव विवेक मिश्रा पत्नी वंदना मिश्रा के साथ बाइक से बुधवार की शाम करीब 7 बजे रिश्तेदारी में नवीपुर जा रहे थे। गांव के निकट बाइक अन्ना मवेशी से टकरा गई। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी पुखरायां लाया गया। जहां पर दंपति का उपचार किया गया है।