मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन के दुदौड़ गांव के 80 फीट गहरे कुएं में गिरा नंदी, 2 घंटे मशक्कत के बाद गो पुत्र सेना ने निकाला बाहर
दुदोड गांव भेसाना सड़क मार्ग पर अचानक 80 फीट गहरे कुएं में एक नंदी गिर गया, ग्रामीणों की सूचना से मारवाड़ जंक्शन एवं सोजत से गौ पुत्र सेना ओर गौ भक्त मौके पर पहुंचे और दो घंटा मस्कत के बाद क्रेन के माध्यम से कुएं में गिरे नंदी को सकुशल बाहर निकाला स्थानीय ग्राम वासियों ने गौ पुत्र सेना गो भक्तों का आभार जताया