बेतिया के लौरिया में जागरूकता रैली के जरिए यातायात नियमों का पढाया गया पाठ। सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लौरिया में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन लौरिया ब्लॉक चौक पर किया गया, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।