लालबर्रा: लालबर्रा तहसील सहित पूरे जिले में गोवारी समाज ने श्रद्धा व उत्साह के साथ निभाई वर्षों पुरानी परंपरा
दीपोत्सव पर्व के अवसर पर लालबर्रा तहसील सहित पूरे बालाघाट जिले में बुधवार को शाम करीब 4 बजे गोवारी समाज के लोगों ने परंपरागत और धार्मिक आस्था के साथ गाय खिलाने की सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन किया। जिले के विभिन्न गांवों, कस्बों और नगर क्षेत्रों में गोवारी समाज के लोगों ने खिलया मुठिया देव स्थानों पर पहुंचकर गौमाता की पूजा-अर्चना की।