रामसर: बाड़मेर एसीबी ने ₹2000 की रिश्वत लेते हुए नवातला के पटवारी दिनेश कुमार को किया गिरफ्तार
Ramsar, Barmer | Sep 18, 2025 बाड़मेर की भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने एक पटवारी को ₹2000 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कियाहै। गिरफ्तार के बाद गुरुवार को उनका कोर्ट में पेश कर दिया है पटवारी ने एक परिवार दी से प्रधानमंत्री निधि योजना के तहत नाम दर्ज करने की आवाज में ₹4000मांगे थे। जिस पर एसीबी टीम ने पटवारी दिनेश मीणा नवातला को 2000 लेते गिरफ्तार किया।