बीघापुर: गौरी के एमएम पब्लिक स्कूल में हुआ सीता स्वयंवर और रावण दहन कार्यक्रम
बीघापुर क्षेत्र के गौरी गांव स्थित मनोहरा मोहिनी पब्लिक स्कूल में नवरात्रि एवं दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने महिषासुर मर्दन और सीता स्वयंवर की लघु नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। रावण दहन कर असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया। कार्यक्रम बुधवार रात 08 बजे तक चला है।